Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसपी शिमला संजीव गांधी ने संभाला कार्यभार

                                                       संजीव गांधी ने 29 दिनों के बाद बैठे अपने पद पर 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल के पूर्व डीजीपी डाॅ. अतुल वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जिला शिमला के एसएसपी  संजीव गांधी ने 29 दिनों के बाद मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। 

विमल मामले की सीबीआई को सौंपने के हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद एसपी शिमला ने पत्रकार वार्ता कर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा समेत कई अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।इसके बाद उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था। मंगलवार को संजीव गांधी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

बता दें, सरकार ने 27 मई को अनुशासनहीनता पर एसपी शिमला संजीव गांधी को छुट्टी पर भेज दिया था। तत्कालीन डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी को अनुशासनहीनता व आपसी खींचतान पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किए थे। एसपी शिमला का कार्यभार जिला सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को दिया गया था।



  

Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह