ऐसे में गर्मी से काफी राहत मिली
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। शुक्रवार दोपहर को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां दो बजे के बाद बारिश शुरू हो गई।
ऐसे में गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं, ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर हल्की हल्की बूंदाबांदी शुरू होने से जहां पर प्रचंड गर्मी से राहत मिली वहीं पर इस वारिश से धुल व प्रचंड गर्मी से राहत मिली।वहीं, शुक्रवार दोपहर को जिला ऊना के बड़ूही क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।
तूफानी हवाओं के चलते बड़ूही बाजार में कई जगह पेड़ों की डालियां टूटकर सड़क पर आ गिरीं, हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने टूटी डालियों को हटाकर रास्ता साफ किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान थे, लेकिन आज की यह बूंदाबांदी ठंडी हवा के साथ राहत लेकर आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही परिवर्तनशील मौसम की संभावना बनी हुई है।
0 Comments