Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक सप्ताह से लापता है नाबालिक ,आखिर कहा है नाबालिक ?

                                                        लापता नाबालिग मामले में भारी हंगामा

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पडऩे वाले एक गांव की कथित नाबालिग एक सप्ताह से लापता है। जिसमें एक समुदाय के लड़के पर संदेह किया जा रहा है। मंगलवार रात को भी नाबालिग के आक्रोशित परिजनों, ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों ने मिल कर हंगामा किया। 

शुक्रवार को माजरा दो-सड़का के समीप सैंकड़ों ग्रामीण व विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद शाम को फिर युवक के घर के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।मौके पर विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, एसपी एनएस नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा, एसडीएम पांवटा जीएस चीमा व डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर व डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर सहित माजरा के थाना प्रभारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। देहरादून पांवटा से कालाअंब एनएच-07 पर आंशिक चक्का जाम लगाया। फिर शाम पांच बजे लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक युवक के गांव पहुंच कर पथराव किया।मिली जानकारी अनुसार 5 जून से एक कथित नाबालिग लापता है।


 परिजनों ने अपहरण का अंदेशा जताया है। माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके विगत मंगलवार देर रात को माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। जब काफी संख्या में लोग दूसरे समुदाय के युवक के गांव पहुंच गए। तब मौके पर पहुंच कर डीएसपी पांवटा ने किसी तरह लोगों को समझा कर माहौल शांत करवाया था।ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार तक तीन दिनों का समय पुलिस को दिया गया था। सुबह से ही एनएच के समीप माजरा बाईपास पर सैंकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। पहले थाना प्रभारी माजरा की टीम ने समझाने का प्रयास किया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होने पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर व एसडीएम जीएस चीमा मौके पर पहुंचे। लोगों ने आंशिक चक्का जाम भी किया।

अधिकारियों ने शाम तक लड़की ढूंढने का आश्वासन दिया व यातायात को बहाल करवाया। ग्रामीणों ने शाम पांच बजे तक इंतजार किया। पुलिस की कार्यप्रणाली से लोग नाखुश लोगों ने पांच बजे के बाद विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों लोगों ने माजरा से लेकर दूसरे समुदाय के युवक गांव तक कूच कर दिया। जिसके हालात काफी तनावपूर्ण हो गए है।एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि लड़की के लापता होने से परिजन समेत स्थानीय लोग आक्रोशित है। दोपहर को माजरा बाईपास पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद एनएच पर यातायात बहाल करवा दिया गया। पुलिस-प्रशासन लगातार मामले में कार्रवाई अमल में ला रहा है।


Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश