Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाएं 14 जुलाई से 5 अगस्त तक होंगी

                                            हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाएं 14 जुलाई से

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाएं 14 जुलाई से 5 अगस्त तक होंगी। इसको लेकर विवि प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार रेगुलर डिग्री कोर्स के छात्र-छात्राओं की दूसरे और चौथे सेमेस्टर और दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सीडीओई के तहत वार्षिक प्रणाली में चलाए जा रहे बीएड डिग्री कोर्स के लिए परीक्षाएं होंगी। 

इसके लिए विश्वविद्यालय ने कुछ निजी बीएड कॉलेजों को छोड़ कर अन्य सभी के प्रशिक्षुओं के लिए निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में ही परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परीक्षाएं दोपहर दो बजे के बाद ही होंगी। 80 अंकों की परीक्षाएं दो से पांच बजे तक और 40 अंकों की परीक्षाएं दो से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। 

वार्षिक परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसे छात्र देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रेगुलर छात्र-छात्राओं के चौथे सेमेस्टर और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 14 जुलाई से शुरू होगी, जो 19 जुलाई तक संचालित की जाएगी। रेगुलर विद्यार्थियों की दूसरे सेमस्टर और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 21 से 28 जुलाई तक होंगी। इसके बाद वार्षिक प्रणाली के तहत री अपीयर परीक्षाएं पांच अगस्त तक जारी रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में यूरिया खाद का संकट