Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15वें दलाई लामा का चयन 600 साल पुरानी बौद्ध परंपराओं के आधार पर होगा

                                                         बौद्ध परंपरा से चुने जाएंगे अगले दलाई लामा

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

चीन के अगला दलाई लामा चुनने के दावों के बीच 14वें तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो उर्फ ल्हामा थोंडुप ने स्पष्ट कि उनके उत्तराधिकारी के रूप में 15वें दलाई लामा का चयन 600 साल पुरानी बौद्ध परंपराओं के आधार पर होगा।

 इसका फैसला उनका ट्रस्ट गादेन फोडरंग ही करेगा, इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं होगी। अपने 90वें जन्मदिन से चार दिन पहले शुरू हुए तिब्बती धार्मिक सम्मेलन में यह बयान देकर दलाई लामा ने इस अनिश्चितता को समाप्त कर दिया कि उनके बाद उनका कोई उत्तराधिकारी होगा या नहीं। साथ ही अपने बयान से चीन के साथ नए सिरे से टकराव की स्थिति पैदा कर दी है। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि सिर्फ गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास बौद्ध परंपराओं के आधार पर अगले दलाई लामा को मान्यता देने का अधिकार है।

इस मामले में किसी और को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।उन्होंने कहा, मुझे दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले तिब्बतियों और तिब्बती बौद्धों से विभिन्न चैनलों के माध्यम से संदेश मिले हैं, जिसमें अनुरोध किया गया है कि दलाई लामा की संस्था को जारी रखा जाना चाहिए। इसके बाद मैं पुष्टि करता हूं कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी। उन्होंने कहा, गादेन फोडरंग ट्रस्ट, तिब्बती बौद्ध परंपराओं के विभिन्न प्रमुखों और दलाई लामाओं की वंशावली से अभिन्न रूप से जुड़े और शपथ लेने वाले विश्वसनीय धर्म रक्षकों से परामर्श करेगा। परंपरा के अनुसार खोज और पहचान की प्रक्रिया को पूरा करेगा।


Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम