Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीएलएड सत्र 2025-27 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

                                                    परीक्षा परिणाम में कुल 3203 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) सत्र 2025-27 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार 15 जुलाई को आए परीक्षा परिणाम में कुल 3203 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। 

अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत प्रदेशभर की 2,450 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।इनमें से 900 सीटें सरकारी डीएलएड संस्थानों में और 1,550 सीटें निजी संस्थानों में उपलब्ध हैं। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। अन्य आरक्षित वर्गों के लिए यह न्यूनतम योग्यता 45 फीसदी है। स्पोर्ट्स कोटे के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

 डीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 मई को प्रदेशभर के 87 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 15,609 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,352 ने परीक्षा दी और 1,257 अनुपस्थित रहे।शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। अब काउंसलिंग शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments