Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

                                 राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना में 20 इलेक्ट्रिक टैक्सियां शुरू

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना (आरजीएसएसवाई) के तहत 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को ई-टैक्सियों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है और अब तक 59 पात्र युवाओं को 4.22 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं और 61 अन्य लाभार्थियों को जल्द ही सब्सिडी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल युवाओं को लाभकारी रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें सरकारी कार्यालयों से जोड़कर पांच साल की अवधि के लिए सुनिश्चित आय भी सुनिश्चित होगी और दो साल के विस्तार का प्रावधान भी होगा।उन्होंने कहा कि इससे राज्य के वित्तीय बोझ को कम करने में भी मदद मिलेगी। सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि आज हम जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को देख रहे हैं।

हमारे लिए जरूरी है कि ऐसी नीतियां बनाई जाएं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। ई-वाहनों और ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देना समय की मांग है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है और राज्य के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी सक्रिय रूप से सृजित कर रही है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के माध्यम से विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास चल रहे हैं, जिसका उद्देश्य उन्हें बेहतर वेतन पैकेज प्रदान करना और विदेश में काम करने वाले अभ्यर्थियों का शोषण न हो, यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सबसे कठिन काम एचपीएसईडीसी के लिए भर्ती एजेंसी के रूप में लाइसेंस प्राप्त करना था और हमने यह काम पूरा कर लिया है। अब निगम विभिन्न देशों के महावाणिज्य दूतावासों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा और हम उन्हें उनके कौशल में सुधार करने के लिए प्रशिक्षित भी करेंगे।



Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये