Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अपनों की तलाश कर रहे है लोग मलबे के ढेर में

                                                             सड़कों का नामोनिशान तक नहीं

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी जिले के सराज के लंबाथाच, जरोल, तुंगाधार, रोड़ और पांडवशिला पंचायतों में बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई कि गांवों का नक्शा ही बदल गया। बाखली खड्ड कभी इन गांवों की जीवनदायिनी थी। खड्ड के रौद्र रूप ने इलाके की सड़कों का नामोनिशान मिटा दिया।

पानी ने लोगों के घरों और सपनों को बहा दिया। लोग मलबे के ढेर में अपनों की तलाश कर रहे हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। प्रभावित परिवार एक-दूसरे के सहारे जीने को मजबूर हैं, रिश्तेदारों के घरों में पनाह ले रहे हैं या अस्थायी शिविरों में दिन काट रहे हैं। लंबाथाच में बाखली खड्ड ने मुख्य सड़क को तहस-नहस कर दिया। बुनागी मोड़ से बलैंढ़ा तक दो किलोमीटर सड़क गायब है। महेंद्र पाल, राजेंद्र, वीरेंद्र, सुंदर सिंह और अन्य के 18 घर व 25 गोशालाएं मलबे में दब गईं। पंचायत प्रधान संतोष कुमार ने बताया, बिजली और पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। लोग मलबे से सामान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मोबाइल की बैटरी खत्म होने से संपर्क करना मुश्किल है।जरोल में तिलक राज का पांच मंजिला भवन समेत 14 घर बाखली खड्ड में समा गए। 

नेत्र सिंह, वेद राम, गोकुल और अन्य के घर नक्शे से मिट चुके हैं। पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि 10 दिन का राशन बचा है, लेकिन बिजली और पानी नहीं है। कुछ जगहों पर मोबाइल सिग्नल आया है, पर बैटरी चार्ज करने का कोई साधन नहीं। पांडवशिला में वीरेंद्र सिंह और रोशन लाल लापता हैं, उनके घरों में मातम छाया है। शांति देवी ने बताया कि हम रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं। तुंगाधार रोड और कुथाह से ओड़ीधार तक सड़क खड्ड में समा गई। इससे ये गांव जंजैहली व थुनाग से कट गए। स्थानीय युवक राकेश ने कहा कि मोबाइल सिग्नल तो आया, लेकिन चार्जिंग के बिना क्या फायदा?आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के 250 जवान तैनात किए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 2 हेलिकाप्टर भी तैनात किए गए हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि बगस्याड़ से थुनाग तक सड़क खोलने का कार्य अंतिम चरण में है। 


Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल द्वारा पौधारोपण, राशन वितरण एवं डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित