भूमि चिह्नित कर आवश्यक औपचारिकताएं लगभग पूरी
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
विद्युत मंडल धर्मशाला द्वारा ढगवार के लिए स्वीकृत 33 केवी विद्युत सब स्टेशन अब मनेड़ पंचायत में स्थापित किया जाएगा। मनेड़ पंचायत में भूमि चिह्नित कर आवश्यक औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं।
बोर्ड की ओर से वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त कर उन्हें जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।प्रशासन अब भूमि को बिजली बोर्ड के नाम करने की प्रक्रिया आरंभ करेगा, जिससे सब स्टेशन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। ध्यान रहे कि पहले यह सब स्टेशन ढगवार में प्रस्तावित था, लेकिन वहां की जमीन मिल्क प्लांट को दे दिए जाने के कारण परियोजना अधर में लटक गई थी।
इसके बाद वैकल्पिक रूप से मनेड़ पंचायत में भूमि तलाश की गई।विद्युत मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने बताया कि मनेड़ पंचायत में भूमि उपलब्ध होने के साथ तीनों विभागों की एनओसी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 33 केवी सब स्टेशन के निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।गौरतलब है कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लिए विद्युत बोर्ड की ओर से दो सब स्टेशन स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से एक दाड़नू में बन रहा है और उसका कार्य रेलवे विकास निगम को सौंपा जा चुका है।
0 Comments