Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीबी के साथ जी रहे 687 लोगों के घर जाकर की जाँच

                                       परिजनों को भी टीबी से बचाव की दवाई के लिए परामर्श भी दिया

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 जिला कांगड़ा में जून में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीबी के साथ जी रहे 687 लोगों के घर जाकर उनकी जांच की है। इस दौरान उन्होंने टीबी के साथ जी रहे लोगों को मनोसामाजिक सहायता के साथ दवा की अनुपालना के प्रति प्रेरित किया। साथ ही उन्हें समय-समय पर दवाई लेने को कहा। 

इसके अलावा इनके परिजनों को भी टीबी से बचाव की दवाई के लिए परामर्श भी दिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें अच्छे और पौष्टिक आहार के प्रति भी जागरूक किया।जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे 15 दिन में एक बार टीबी के साथ जी रहे व्यक्ति के घर जाकर उनकी जांच करेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि मरीज समय पर दवाइयां ले रहा है या नहीं। वहीं, मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मरीज के घर जाकर फोन से जियो टैगिंग भी करेंगे, ताकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पता चल सके कि सीएचओ मरीज के घर गए हैं या नहीं।

यह निर्देश विभागीय अधिकारियों ने जिले के 200 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को वर्चुअल बैठक के दौरान दिए थे।उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि सीएचओ के साथ दो चरणों में ऑनलाइन बैठक की गई थी। इस दौरान सभी स्वास्थ्य खंड में तैनात सीएचओ को निर्देश दिए कि वे टीबी मरीज के घर जाकर उनके परिजनों को भी समय पर अपनी जांच और टीबी से बचाव की दवाई खाने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि किसी सदस्य को टीबी न हो। साथ ही उन्हें समय पर छाती के एक्सरे करवाने के लिए भी प्रेरित करेंगे। टीबी रोगी को हर माह में एक बार जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएंगे, जहां उनके करीब 13 प्रकार के टेस्ट किए जा सकें।


Post a Comment

0 Comments