मजीठिया की संपत्ति की पहचान के लिए शिनाख्त परेड करवाई गई
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम सोमवार को शिमला पहुंची।
मजीठिया की संपत्ति की पहचान के लिए शिनाख्त परेड करवाई गई। मजीठिया को मशोबरा के नालदेहरा गोल्फ ग्राउंड के पास ले जाया गया। आरोप है कि यहां मजीठिया ने बिचौलियों के जरिये संपत्ति खरीदी है। तीन गाड़ियों में मजीठिया को लेकर आए 8 अधिकारी करीब एक घंटे रुकने के बाद पंजाब लौट गए।मजीठिया पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं।
इस जांच के तहत विजिलेंस टीम ने हिमाचल के मशोबरा में भी मजीठिया से जुड़ी संपत्तियों की पहचान की है। विजिलेंस ब्यूरो का दावा है कि मजीठिया ने कथित तौर पर अवैध तरीकों से 540 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है, जबकि इसका कोई वैध स्रोत नहीं है। जांच के दायरे में मजीठिया के कई ठिकाने हैं, जिनमें अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित उनके आवास भी शामिल हैं। मशोबरा में संपत्तियों की पहचान भी इसी जांच का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मजीठिया की ओर से अर्जित की गई कथित अवैध संपत्ति का पता लगाना है।
0 Comments