Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीयू में 7 जुलाई से पीजी की काउंसलिंग शुरू

                                           एसपीयू मंडी ने जारी किया सेमेस्टर परीक्षाओं का नया शेड्यूल

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 7 जुलाई से पीजी कोर्स की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इससे प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर पीजी कोर्स के लिए पात्र एसपीयू से यूजी कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को काउंसलिंग में अपीयर होने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं। 

हालांकि, सरदार पटेल विश्वविद्यालय बीकॉम के नतीजे घोषित करने के बाद बीएससी का परिणाम जल्द घोषित करने का दावा कर रहा है। एसपीयू ने इन दोनों कक्षाओं के नतीजे काउंसलिंग शुरू होने से पहले घोषित कर दिए तो, यह छात्रों के लिए बड़ी राहत होगी। नतीजे नहीं भी आए तो सरदार पटेल विवि मंडी पीजी प्रवेश मेरिट में आने वाले अपने विद्यार्थियों के गोपनीय परीक्षा परिणाम विवि को उपलब्ध करवाने पर राजी हुआ है। इससे विवि की काउंसलिंग प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो जाएगी।विवि अपनी काउंसलिंग तय शेड्यूल के अनुसार ही संचालित करेगा। 

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम के एसपीयू प्रशासन से की गई बात के बाद एसपीयू ने जल्द बीएससी और बीए के परिणाम को जारी करने की बात कही है। जिनके नतीजे नहीं आएंगे, मेरिट में आने वाले एसपीयू के विद्यार्थियों के गोपनीय परीक्षा परिणाम जारी करेगा। इससे एसपीयू से स्नातक डिग्री पूरी करने वाले छात्र काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें खास तौर पर चंबा, कांगड़ा के विद्यार्थी ही अधिक रहेंगे, इनके अलावा जिला मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के विद्यार्थियों ने भी एचपीयू में पीजी कोर्स में प्रवेश को प्रवेश परीक्षाएं दी हैं और मेरिट आधारित पीजी कोर्स में प्रवेश को आवेदन किया है। उनको भी पिछला एसपीयू का यूजी का परिणाम काउंसलिंग के लिए लाना होगा।



Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये