फोरलेन निर्माण से खतरे में बुजुर्ग का घर
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
मटौर-शिमला फोरलेन निर्माण के कारण विधानसभा क्षेत्र की गुम्मर पंचायत के घरु निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग लेखराज का घर खतरे में आ गया है। लेखराज ने एक प्रेस बयान में प्रशासन और निर्माण अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अपने घर को बचाने के लिए डंगा लगाए जाने की मांग की है।
उन्होंने साथ कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वह आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत करने और पत्राचार करने के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। लगभग एक साल से इन अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर लगा रहे हैं और कई लोगों को मौका भी दिखा चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फोरलेन सड़क के साथ पुल नंबर 65 है और उसके साथ ही उनका मकान है।
इस पुल के निकासी पानी को फोरलेन वालों ने मिट्टी डालकर पानी की निकासी बंद कर दी है और मकान के साथ काफी गहरा खड्डा कर दिया है। दिन-रात हो रही बारिश से पानी यहां इकट्ठा हो रहा है, जिससे उनके मकान को खतरा हो गया है।पीड़ित लेखराज को घबराने की आवश्यकता नहीं है, वह मौके पर टीम भेजेंगे और रिपोर्ट लेंगे। मकान को बचाने के लिए जो भी करना होगा, उसे समय रहते किया जाएगा।इससे पहले भी फोरलेन के अधिकारियों से बातचीत की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या किसी भी व्यक्ति को नहीं होनी चाहिए। इस मुद्दे पर वह दोबारा बातचीत करेंगे, ताकि किसी का भी कोई नुकसान न हो।
0 Comments