दो पार्किंग स्थलों पर बूम बैरियर और गुमटियों का निर्माण
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
डीसी कार्यालय और मिनी सचिवालय में जल्द ही वाहन खड़े करने के लिए लोगों को पार्किंग फीस चुकानी होगी। प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आने वाले लोगों को भी वाहन पार्किंग के पैसे देने पड़ेंगे। इसके लिए दो पार्किंग स्थलों पर बूम बैरियर और गुमटियों का निर्माण कर दिया है।
जल्द ही डीसी की अध्यक्षता में बैठक पर पार्किंग फीस निर्धारित की जाएगी। घंटे के हिसाब से पार्किंग की फीस ली जाएगी। इन दोनों पार्किंगों का संचालन प्रशासन की ओर से खुद किया जाएगा।जानकारी के अनुसार पहले कई बार प्रशासन की ओर से दोनों पार्किंगों को नीलाम करने के लिए टेंडर लगाए थे, लेकिन किसी ने भी टेंडर में हिस्सा नहीं लिया। क्योंकि पार्किंगों में काफी गंदगी पड़ी रहती है। दोनों पार्किंग में लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहा है और पूरा पार्किंग गोबर से भरी रहती है। इसके अलावा पार्किंग की धरातल मंजिल पर रोजाना शराबियों का डेरा रहा रहा है। शराब पीने के बाद वहां पर बोतलों को तोड़ दिया जाता है और गंदगी फैली रहती है।मगर अब प्रशासन ने खुद दोनों पार्किंगों के संचालन का जिम्मा उठाया है। इसके लिए पार्किंगों में स्टाफ की तैनाती की जाएगी। कार्यालय के कर्मचारियों के लिए मासिक फीस तय की जाएगी।
इसके अलावा अन्य वाहन चालकों को प्रति घंटे के हिसाब से पैसे चुकाने पड़ेगे। इससे प्रशासन की कमाई भी होगी और पार्किंग में सफाई व्यवस्था भी बनी रहेगी। इससे प्रशासन को आर्थिक लाभ होगा और वाहन चालकों को गाड़ियां खड़ी करने के लिए सुरक्षित स्थान मिल सकेगा।सालों से इन दोनों पार्किंग पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा था और न कोई कर्मचारी वहां तैनात रहता था। कई लोगों ने पार्किंग को अपना अड्डा बना रखा है, जो कई दिन तक अपने वाहनों को वहां खड़ा रखते हैं। वहीं, दूर-दराज से आने वाले लोगों को अपने वाहन पार्क करने के लिए कोई स्थान नहीं मिल पाता है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।डीसी कार्यालय और मिनी सचिवालय की पार्किंग पर जल्द वाहन चालकों से पार्किंग फीस ली जाएगी। फीस कितनी लेनी है, इसका फैसला जिलाधीश के साथ बैठक कर लिया जाएगा। दोनों पार्किंग के प्रवेशद्वार पर बूम बैरियर लगा दिए हैं। करीब दो हफ्तों बाद पार्किंग में फीस लेना शुरू कर दिया जाएगा।
0 Comments