Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जल्द ही गांव स्तर पर भी मौसम का सटीक पूर्वानुमान मिलेगा

                                           मिशन मौसम से गांव स्तर पर भी जल्द मिलेगा सटीक पूर्वानुमान

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही गांव स्तर पर भी मौसम का सटीक पूर्वानुमान मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिनों लांच किए गए मिशन मौसम के तहत यह प्रयास किए जा रहे हैं। 

देश में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मौसम पूर्वानुमान की एक्यूरेसी (सटीकता) और बेहतर करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। मंगलवार को राजधानी शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बादल फटने की घटनाओं का भी पूर्वानुमान जारी करने को लेकर अभी शोध जारी है।जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अब मौसम पूर्वानुमान को गांव-गांव तक सटीक और समय पर पहुंचाने के लिए मिशन मौसम को और अधिक सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणियां अब और अधिक सटीक होती जा रही हैं। मिशन मौसम के अंतर्गत तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से इनकी एक्यूरेसी का स्तर और ऊंचा होगा।

 हमारा लक्ष्य है कि किसानों और ग्रामीण आबादी तक सटीक मौसम जानकारी समय रहते पहुंचे, जिससे वे कृषि, सिंचाई और अन्य गतिविधियों की बेहतर योजना बना सकें। उन्होंने कहा कि अब तक मौसम पूर्वानुमान सामान्यतः जिलों या बड़े क्षेत्रीय स्तर पर मिलता है लेकिन, मिशन मौसम के तहत इसे ग्राम पंचायत स्तर तक लाने की योजना है।इसके लिए देशभर में हजारों की संख्या में नए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाए जा रहे हैं। इन स्टेशनों से एकत्र आंकड़े रीयल टाइम में केंद्रीय मौसम प्रणाली तक पहुंचेंगे और विश्लेषण के बाद ग्राम स्तर पर पूर्वानुमान उपलब्ध कराया जाएगा। मौसम मिशन का लक्ष्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और सिस्टम विकसित करके, उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों एवं उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटरों को कार्यान्वित करते हुए उच्च स्तरीय क्षमता को हासिल करना है।



Post a Comment

0 Comments

आखिर कैसे एसडीआरएफ की टीम बनी महिलाओं के लिए देवदूत