स्कूल में रखे पुराने डेस्कों को नया रूप देकर डाइनिंग टेबल बना दिया
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
शिक्षा खंड भवारना के राजकीय प्राथमिक पाठशाला समाना में बच्चों के खानपान को लेकर स्कूल प्रबंधन ने एक नई पहल की है। इससे स्कूल के बच्चे अब नीचे के बजाय बेंच पर आराम से बैठ कर खाना खा रहे हैं।जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूल समाना में स्कूल मुख्याध्यापक लता कटोच ने स्कूल में रखे पुराने डेस्कों को नया रूप देकर डाइनिंग टेबल बना दिया है।
अब बच्चे दोपहर के खाने में इसका प्रयोग कर रहे हैं। बच्चे इन बेंचों पर बैठ कर खाना खाने से काफी खुश हैं, जबकि पहले बच्चों को नीचे बिठा कर ही खाना खिलाया जाता था। लेकिन स्कूल की मुख्याध्यापक लता कटोच ने अपने पैसों से स्कूल में पड़े पुराने बेंचों को नया रूप देकर एक नई पहल की है। इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।लता कटोच का कहना है कि बच्चों को नीचे खाने खाते उन्हें भी अच्छा नहीं लगता था। अब बच्चे भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की बेहतरी के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए।
0 Comments