Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषि विवि पालमपुर में स्थायी कुलपति की हो नियुक्ति

                                               दो वर्षों से विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई 

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

कृषि विवि पालमपुर में सीनेट की बैठक में भाग लेने आए राज्यपाल को विवि की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। इसमें स्थायी कुलपति की शीघ्र नियुक्ति, विश्वविद्यालय की भूमि के संरक्षण और शिक्षण एवं गैर-शिक्षण रिक्त पदों को भरने की बात कही गई है।

इकाई अध्यक्ष शैफाली ठाकुर व सचिव अंकित कौंडल की अगुआई में एबीवीपी ने यह मांगपत्र राज्यपाल को सौंपा है।एबीवीपी का कहना है कि पिछले दो वर्षों से विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे प्रशासनिक कार्यों और निर्णयों में विलंब हो रहा है। इसका सीधा असर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक और अनुसंधान कार्यों पर पड़ रहा है। एबीवीपी ने मांग की है कि शीघ्र ही स्थायी कुलपति की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। प्रदेश सरकार की ओर से विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर भूमि को पर्यटन परियोजना के लिए चिह्नित करने पर एबीवीपी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। परिषद ने कहा कि यह भूमि अनुसंधान, विस्तार और भविष्य की परियोजनाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। परिषद ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार छात्र संख्या बढ़ रही है लेकिन कई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद भी नए पद भरने की प्रक्रिया धीमी है। इससे भी शिक्षण के क्षेत्र में समस्या आती है।




Post a Comment

0 Comments

गृह मंत्री ने जयराम ठाकुर से फोन पर की बात