अंडर-19 एवं सीनियर जिला स्तरीय कांगड़ा बैडमिंटन प्रतियोगिता 26 जुलाई से
पंचरुखी,रिपोर्ट केवल कृष्ण
जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की वार्षिक आम बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा द्वारा की गई। इस बैठक में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, सर्व चंद धीमान, संदीप ढींगरा, संजीव सूद, रविंद्र कपूर, गौरव चड्ढा, पवन चौधरी, अनुभव वालिया, पंकज शर्मा, विक्रम चौधरी, अनिल राणा, सुभाष वर्मा उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला कांगड़ा युवा एवं खेल विभाग से सनी कुमार तथा विशेष आमंत्रित संजय आचार्य और विश्वनाथ मलकोटिया उपस्थित रहे।
इस बैठक में 2025 में जिला स्तर पर क्या-क्या गतिविधियां रहेगी इस पर विस्तृत विचार विमर्श किया। संघ के कोषाध्यक्ष विशाल मिश्रा ने पिछले वर्ष 2024-2025 का लेखा-जोखा इस बैठक में प्रस्तुत किया। महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस बैठक में पहली बार ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। इस वर्ष जिला कांगड़ा बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-19 एवं सीनियर वर्ग की 26 एवं 27 जुलाई को धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। अंडर-15 एवं अंडर-17 वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी। अंडर-11 एवं अंडर-13 आयु वर्ग की प्रतियोगिता सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त अंडर-9 आयु वर्ग तथा मास्टर वेटरन जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में ऐतिहासिक फैसला यह भी लिया गया कि इस वर्ष से जितने भी प्रतिभागी जिला स्तर पर खेलने आएंगे, उन सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष से बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आधार पर जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ ने भी जो प्रतिभागी एकल प्रतियोगिता में पिछले वर्ष विजेता एवं उपविजेता रहे हैं तथा युगल एवं मिश्रित मुकाबले में विजेता रहे हैं, उन सभी खिलाड़ियों को इस वर्ष से जिला स्तर की प्रतियोगिता में फ्री एंट्री दी जाएगी।
विलास हंस ने बताया कि इस बैठक में एक और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है इस वर्ष से जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आधार पर जिला स्तर पर जिला स्तरीय कैश प्राइज रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन सभी आयु वर्ग के लिए आयोजित किया जाएगा। जो कि पूरे हिमाचल प्रदेश में पहली मर्तबा होने जा रहा है। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया कि इस वर्ष जो पिछले तीन सालों से जितने भी खिलाड़ी जिला कांगड़ा के राष्ट्रीय स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आए हैं उन्हें जिला प्रशासन के सहयोग से सम्मानित करवा जाएगा। इस बैठक में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने उन सभी महानुभावों का धन्यवाद किया जो जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ को लगातार मदद करते आ रहे हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिला कांगड़ा की खिलाड़ी उर्वशी थापा अंतर्राष्ट्रीय मास्टर वेटरन प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करने जा रही है उन्हें जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता के लिए सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी। महासचिव विलास हंस ने बताया कि जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ लगातार बैडमिंटन खेल के क्षेत्र में तथा खिलाड़ियों के उत्थान में जो भी सहयोग जिला बैडमिंटन संघ से हो पा रहा है उस पर लगातार काम किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में जिला कांगड़ा से अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले।
0 Comments