Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जलोड़ी टनल के निर्माण को लेकर धरातल पर हरकत शुरू

                                                       प्रोजेक्ट के लिए एफसीए के आवेदन प्रक्रिया भी शुरू

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

बहुचर्चित जलोड़ी टनल के निर्माण को लेकर धरातल पर हरकत शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए एफसीए के आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। इसी कड़ी में 30 जुलाई को टनल निर्माण की एलाइनमेंट और एफसीए आवेदन को लेकर अलग-अलग विभागों, प्रशासन और कंपनी अधिकारी संयुक्त निरीक्षण करेंगे। 

जलोड़ी टनल निर्माण की एलाइनमेंट तय की जा चुकी है लिहाजा, इसके फील्ड वेरीफिकेशन के लिए निर्माता अल्टीनौक कंसलटिंग इंजिनियरिंग, नेशनल हाईवे के साथ-साथ लोक निर्माण, वन, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण के माध्यम से फील्ड वेरीफिकेशन होगी और एफसीए मंजूरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय टनल की फाइनल अलाइनमेंट को मंजूरी दे चुका है। इसके अनुसार भरगोल से सोझा तक बनने वाली इस टनल की लंबाई 4.2 किलोमीटर (4,160 मीटर) होगी। इसके लिए आनी की ओर से टनल के मुहाने तक दो किलोमीटर (2,124 मीटर) और बंजार से 5.5 किलोमीटर (5,476 मीटर) अप्रोच रोड बनेगी। टनल बन जाने के बाद आनी से कुल्लू की दूरी आठ किलोमीटर कम होगी।

संबंधित विभागों को पत्राचार के माध्यम से जलोड़ी टनल निर्माण के संयुक्त निरीक्षण करने संबंधित पत्राचार किया गया है ताकि सभी विभागों के अधिकारी इस निरीक्षण प्रक्रिया को पूरी कर सके।जलोड़ी टनल निर्माण के लिए एफसीए प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 जुलाई को संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें मौके पर जाकर अधिकारी एलाइनमेंट, वनों और जमीन से संबंधित वैरीफिकेशन करेंगे।जलोड़ी टनल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 1452 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। इससे टनल निर्माण का रास्ता साफ हो रहा है। यह टनल एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, हमने केंद्र के साथ राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के मसलों को उठाया है।


Post a Comment

0 Comments

किन्नौर कैलाश के दर्शन कर छलक आईं आंखें