अगले एक माह के भीतर डिजिटल मिशन लागू किया जा रहा है
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
नगर निगम धर्मशाला में अगले एक माह के भीतर डिजिटल मिशन लागू किया जा रहा है। इसके बाद सभी कार्य ऑनलाइन हो जाएंगे। इस कदम से नगर निगम के दफ्तरों में फाइलों का बोझ घटेगा और नागरिकों को अपने कार्य करवाने के लिए बार-बार कार्यालय आने की जरूरत नहीं रहेगी।
डिजिटल मिशन की तैयारी के तहत मंगलवार को डीसी कार्यालय के एनआईसी हॉल में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ई-ऑफिस संचालन, ऑनलाइन शिकायत निवारण और विभिन्न सेवाओं की डिजिटल प्रोसेसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि डिजिटल मिशन से पारदर्शिता बढ़ेगी और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव होगा। उन्होंने बताया जल्द ही नगर निगम के सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। लंबे समय तक कोई कार्य लटक नहीं पाएगा और ऑनलाइन पोर्टल से हर प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सकेगी।अब नागरिक अपने घरों के नक्शे पास करवाने, टैक्स जमा कराने और शिकायतों की स्थिति की जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकेंगे।
पहले जहां शिकायतें या फाइलें खो जाने से काम में देरी होती थी, वहीं अब पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा और जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करनी होगी।डिजिटल मिशन के तहत हाजिरी, भुगतान और सभी आंतरिक प्रक्रियाएं भी ई-ऑफिस पर शिफ्ट होंगी। इससे यह आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि कौन-सा कार्य किस अधिकारी के पास लंबित है और कब तक पूरा होगा। इसका उद्देश्य समय पर कार्य निपटाना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। नगर निगम का मानना है कि यह पहल न केवल प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाएगी बल्कि नागरिकों का समय और ऊर्जा भी बचाएगी। डिजिटलाइजेशन के बाद नगर निगम की सभी सेवाएं पारदर्शी, त्वरित और जवाबदेह होंगी।
0 Comments