Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम के पास नहीं पहुंची पैराग्लाइडिंग हादसे की जांच रिपोर्ट

                                              टीम की ओर से एसडीएम धर्मशाला को रिपोर्ट नहीं सौंपी

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जिला मुख्यालय के निकट बनगोटू में 13 जुलाई को हुए पैराग्लाइडिंग हादसे की जांच रिपोर्ट टीम ने एसडीएम को नहीं सौंपी है। मजिस्ट्रेट जांच के लिए तहसीलदार धर्मशाला की अध्यक्षता में गठित टीम ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया था। 

टीम की ओर से घटनास्थल का दौरा करने के बाद सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके चलते वीरवार को भी टीम की ओर से एसडीएम धर्मशाला को रिपोर्ट नहीं सौंपी है।वहीं, बुधवार को सदर पुलिस थाना में पायलट के खिलाफ लापरवाही के कारण पर्यटक की मौत पर मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से भी मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर विभाग भी कार्रवाई करेगा। विभाग की ओर से भी पायलट और आपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब अभी नहीं मिला है। उधर, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न ने बताया कि घटना स्थल का दौरा करने गई टीम की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।



Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह