Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सौरभ वन विहार में अभी तक शुरू नहीं हुई टॉय ट्रेन

                                                            पर्यटन सीजन में शुरू करने की थी तैयारी

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 सौरभ वन विहार बंदला (पालमपुर) में चलने वाली टॉय ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। कुछ तकनीकी खामियों को चलते इस ट्रेन को अभी लोगों की सवारी के लिए शुरू नहीं किया जा सका है, जबकि इस टॉय ट्रेन को पर्यटन सीजन से पहले मई माह में शुरू किया जाना था। 

इस ट्रेन के लिए बने ट्रैक पर ट्रायल भी कर लिया गया था, लेकिन अब इस ट्रेन को लेकर कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं। पहले वन विहार के नीचे से ऊपर आती बार ट्रेन का वोल्टेज कम हो रहा था, जिससे ट्रेन की चढ़ाई में स्पीड नहीं बन रही थी। इस ट्रेन की चढ़ाई में स्पीड ठीक करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ (इंजीनियर) भी पालमपुर आए थे, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है।हालांकि, ट्रेन की स्पीड सात से आठ किलोमीटर प्रति घंटा होगी। सौरभ वन विहार में चलने वाली इस ट्रेन के अभी तक न चलने पर यहां पर आ रहे स्थानीय लोग और पर्यटक मायूस हैं, जबकि वन विभाग की मानें तो लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रेन शुरू करने से पहले इसकी हर तकनीकी खामी की जांच की जा रही है, ताकि इस अच्छी तरह से चलाया जा सके। 

इसके लिए अभी ओर कितना इंतजार करना पड़ेगा। यह अभी बताया नहीं जा सकता। बलिदानी कैप्टन सौरभ कालिया वन विहार पालमपुर में लगने वाली टॉय ट्रेन हिमाचल में पहली बार लगेगी। इस टॉय ट्रेन पर करीब एक करोड़ से अधिक लागत बताई गई है। यह टॉय ट्रेन बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के तहत लगाई गई है। इस ट्रेन का ट्रैक भी एक निजी कंपनी ने बनाया और टॉय ट्रेन भी कंपनी ने एसेंबल कर दी है, लेकिन अभी अन्य तकनीकी खामियां भी आई हैं, जिसे ठीक किया जा रहा है।सौरभ वन विहार में चलने वाली इस टॉय ट्रेन का करीब 826 मीटर लंबा ट्रैक बनाया गया। इस पर तीन बोगी की चलने वाली ट्रेन में 36 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, इस ट्रेन का क्या टिकट होगा, यह बाद में ही फाइनल किया जाएगा, लेकिन सौरभ वन विहार में लगने वाली ट्रेन की एवज में कंपनी वन विभाग को सालाना करीब 84 हजार रुपये के रूप में देय करेगा। इससे वन विहार की आर्थिकी को भी लाभ होगा।


Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह