विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय को बंद कर दिया गया
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने पर्यटन विकास निगम के होटलों को नीलाम करने और प्रदेश खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय को बंद करने के आदेशों पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने बुधवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि पहले तो प्रदेश सरकार कहती रही कि वह धर्मशाला को पर्यटन राजधानी बनाने जा रहे हैं और निगम की संपत्तियों को बेचने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अब प्रदेश के 14 होटलों को नीलाम किया जा रहा है।
इसमें धर्मशाला का कश्मीर हाउस हैरिटेज संपत्ति भी शामिल है। ये संपत्तियां किन लोगों को नीलाम की जा रही हैं और कौन लोग इसमें शामिल हैं, यह जनता को बताना चाहिए। सुधीर ने कहा कि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही इस कार्यालय के 11 पदों में से कुछ शिमला शिफ्ट तो कुछ खत्म कर दिए गए हैं। अपने नंबर बनाने के चक्कर में छोटे-मोटे कार्यालय धर्मशाला में खोले जा रहे हैं। वहीं, शहर की सड़कों पर भारी दबाव पड़ने से स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
0 Comments