बिजली कड़की, बारिश हुई... सब कुछ बहा ले गया नाला
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज घाटी के बगस्याड़ पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने यहां आपदा प्रभावितों से संवाद किया। उन्होंने बादल फटने की घटनाओं के बारे में प्रभावितों से पूछा कि आखिर उस दिन क्या हुआ।
इस पर प्रभावित बोले- बिजली कड़की, बारिश हुई... नाले का जलस्तर बढ़ा और देखते ही देखते सब बह गया। उन्होंने प्रभावितों से उनके अनुभव जाने। पूछा कि तीन समय भोजन मिल रहा है या नहीं। कोई कमी तो नहीं इस पर प्रभावित बोले कोई नहीं। एक बुजुर्ग महिला से बात करते हुए सीएम ने पूछा कि घर कैसे गया तो महिला बोली-मलबा आया और पूरा घर चला गया। इस बीच सीएम ने प्रभावितों से जमीन को लेकर भी पूछा कि जमीन है या नहीं। प्रभावितों ने जमीन न होने और नाले के पास होने की बात कही। इस पर सीएम ने कहा कि वन भूमि है... यह समझना होगा।
इसके लिए भारत सरकार की अनुमति जरूरी है। इसके बारे में नेता प्रतिपक्ष से बात करूंगा कि भारत सरकार से बात करें।प्रभावितों ने मवेशी बहने का मामला भी सीएम के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने कहा कि घर बनाने को पैसा दूंगा। बहे गाय, बकरा और भेड़ का भी पैसा मिलेगा। एक गाय का 50 हजार रुपये दूंगा। टूटे घर का डबल पैसा दिया जाएगा। प्रभावित महिला ने कहा कि हम जीते ही गाय से हैं यानी उनकी आजीविका ही गाय से है। उन्होंने पैदल चलकर प्रभावितों तक पहुंचकर घटना वाले दिन की पूरी बात जानी। कई लोगों ने अपने स्तर पर चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया। पहले मलबा आया और फिर बोल्डर आए। नाले का पानी डायवर्ट हुआ और तबाही मचाते हुए आगे बढ़ा।
0 Comments