Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुजुर्ग महिला बोली- बच्चे जाणे, मेरी जिंदगी अब खत्म ही समझो

                    थुनाग में सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ने एक साथ सुनी लोगों की व्यथा

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

सीएम सुखविंद्र सिंह ने बगस्याड़ से आगे शरण गांव तक आपदा प्रभावित क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावितों से बातचीत करते हुए उनकी व्यथा जानी। सीएम ने एक बुजुर्ग महिला से पूछा माता जी क्या चाहते हैं सरकार से आप। बुजुर्ग महिला बोली- बच्चे जाणे, मेरी जिंदगी अब खत्म ही समझो। सीएम ने कहा कि बच्चों की जान बच गई, यह सबसे बड़ी बात है। 

इनके घर बनाने के लिए पैसा देने के अलावा अन्य मदद करेंगे। मकान बनाने के लिए सात लाख रुपये देंगे, मकान के अंदर रखे सामान का पैसा भी देंगे। नया मकान नाले से 50 से 100 मीटर दूर ही बनाएं। उन्होंने राहत कार्य को लेकर भी प्रभावितों से पूछा। कहा कि रिलीफ में कोई कोताही तो नहीं, सब मिल रहा है या नहीं। प्रभावितों ने मोबाइल पर आपदा के जख्म दिखाएं। जमीन का मामला अधिक सीएम के समक्ष प्रभावितों ने रखा। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिसके डंगे लगने हैं, उनकी रिपोर्ट बना दो।थुनाग में  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साथ-साथ प्रभावित लोगों की व्यथा सुनी। सीएम सुक्खू ने रात्रि ठहराव भी थुनाग में ही किया। वह देर रात तक लोगों की समस्याएं सुनते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा मंडी के थुनाग पहुंचकर आपदा से हुई भारी तबाही को देखा। 

मलबे में दबे घर, उजड़ी जिंदगियां और चारों ओर पसरा सन्नाटा मन को भीतर तक व्यथित कर गया। मेरा संकल्प है-जब तक एक-एक आंख का आंसू न पोंछ सकूं और हर व्यक्ति का दर्द कुछ कम न कर सकूं, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। नई दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष सहायता पैकेज की मांग की जाएगी, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार देर शाम मंडी जिला के थुनाग विश्राम गृह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ बैठक कर आपदाग्रस्त सराज क्षेत्र में हुए नुकसान और राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।  मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए सड़कों और बाधित जल एवं विद्युत आपूर्ति योजनाओं की बहाली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राज्य के लिए एक विशेष राहत पैकेज देने का अनुरोध करेंगे।  सुक्खू ने संबंधित विभागों को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, बिजली और जल परियोजनाओं के लिए अविलंब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए। 

 


Post a Comment

0 Comments

औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय थुनाग को सुंदरनगर शिफ्ट किया जाएगा