सहायक जिला अटॉर्नी व कृषि विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा स्थगित
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा और शाॅर्ट टर्म कोर्स के लिए प्रवेश प्रकिया की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय 7 से 17 जुलाई तक काउंसलिंग करेगा।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कुलपति से मंजूर शेड्यूल को जारी कर इसे छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। भारी बारिश के कारण काउंसलिंग के दिन सड़कों के अवरुद्ध होने पर विद्यार्थी ऑनलाइन भी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। 7 और 8 जुलाई को एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और एम कॉम कोर्स की काउंसलिंग होगी।इन्हीं तारीख को एमए इंग्लिश, साइकोलॉजी, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, इतिहास, परफॉर्मिंग आर्ट म्यूजिक, एमए एजूकेशन, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, एमएससी मैथेमेटिक्स और एलएलबी कोर्स के लिए काउंसलिंग होगी। 9 और 10 जुलाई को एमए सोशल वर्क, भूगोल, संस्कृत, अर्थशास्त्र, हिंदी, विजुअल आर्ट में पेंटिंग, राजनीति विज्ञान, सोगा, ग्रामीण विकास, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमए आर्कियोलॉजी के लिए काउंसलिंग होगी।
इन दो दिनों में ही एशिएंट हिस्ट्री, पापुलेशन स्टडीज, फिजिकल एजूकेशन, एमएफए पहाड़ी मिनियेचर एंड पेंटिंग, एमसीए, एमपीएड, एमबीए ग्रामीण विकास, बैचरल ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस, एमएससी फोरेंसिक साइंस की काउंसलिंग होगी।विश्वविद्यालय के शॉर्ट टर्म, कौशल विकास, एड ऑन के संचालित कोर्स में मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए 11 जुलाई को काउंसलिंग होगी। इन कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स में बी कीपिंग, मशरूम फार्मिंग, पर्यावरण विज्ञान, फोरेंसिक साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, इंडियन नॉलेज सिस्टम, पापुलेशन स्टडीज, जर्मन, रशियन , पब्लिक पॉलिसी एंड ग्रिविएंस, भोटी भाषा, रीथिंकिंग डेवलपमेंट, इशू एंड चैलेंजिज, सर्टिफिकेट कोर्स इन सोशल वर्क, पर्यावरण अर्थशासत्र, अंडर स्टैंडिंग ह्यूमन राइट्स, और वैदिक मैथेमेटिक्स कोर्स शामिल हैं।डिप्लोमा काेर्स में डिप्लोमा इन जर्मन, रशियन, फोक लिटरेचर, भोटी भाषा, और बायोटेक्नोलॉजी कोर्स, पीजी डिप्लोमा कोर्स में तबला, एशिएंट इंडियन मैथेमेटिक्स और पापुलेशन स्टडीज के लिए 11 जुलाई को काउंसलिंग होनी है।डिप्लोमा कोर्स में पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज, डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स के लिए भी 11 को काउंसलिंग होगी। 17 जुलाई को सभी नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए एक साथ काउंसलिंग होगी। प्रवेश के लिए 23 जुलाई अंतिम तिथि है। 24 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। 23 जुलाई के बाद 30 जुलाई तक कुलपति की विशेष मंजूरी के बाद प्रवेश लिया जा सकेगा ।
0 Comments