Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तुंगड़ी गांव में चलती कार में लगी आग

                                                 बाल-बाल बचा चालक,आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट?

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

झंडूता के तुंगड़ी गांव में चलती कार में आग लग गई। चालक ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कार पूरी तरह से चल जल चुकी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। हादसा मंगलवार रात को हुआ।


 उपमंडल झंडूता के बैरी मियां गांव निवासी रविकांत चंदेल अपने भाई की स्विफ्ट कार को चलाते हुए ननिहाल जा रहे थे। जब तुंगड़ी गांव के पास पहुंचे तो कार से अचानक आग की लपटें उठती हुई दिखी।उन्होंने फटाफट कार को रोका और बाहर निकल गए। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास जारी किए। फायर बिग्रेड को भी सूचित किया। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार का ढांचा ही बाकी बचा था। कार मालिक को करीब साढ़े सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। झंडूता थाना पुलिस ने कार चालक के बयान दर्ज किए हैं। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।


Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह