Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोगों का प्रेम मुझे करता है प्रेरित : दलाई लामा

                                                             अंतिम सांस तक कोई पश्चाताप नहीं होगा

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने रविवार को केक काटकर अपना 90वां जन्मदिवस मनाया। मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखांग बौद्ध मठ में निर्वासित तिब्बत सरकार और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर दलाई लामा ने कहा कि मैं सबसे मित्रभाव के साथ मुलाकात करता हूं और ऐसा मानता हूं कि अंतिम सांस तक मुझे कोई पश्चाताप नहीं होगा। मानव शरीर अर्थपूर्ण बन सके, ऐसा प्रयास करता हूं।दलाई लामा को उनके जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शुभकामनाएं दीं। 

मोदी ने शुभकामना संदेश में कहा, दलाई लामा प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं। कार्यक्रम में अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के बधाई संदेश वीडियो के माध्यम से दिखाए गए, जबकि ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई का संदेश पढ़कर सुनाया गया। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक पोस्ट में कहा कि दलाई लामा ने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इस दौरान दलाई लामा ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनमें जो खुशी और प्रेम देख रहे हैं, उसके लिए वह कृतज्ञ हैं। उन्होंने स्वार्थी हितों को त्यागकर दूसरों के प्रति प्रेम और मदद का भाव रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन छह बार बोधिचित्त (ज्ञानोदय का मन) और शून्यता का अभ्यास करते हैं और एक भिक्षु के नियमों के तहत जीवनयापन करते हैं। उन्होंने दोहराया कि उनका जीवन लोगों के कल्याण और सेवा के लिए समर्पित है। बोधिचित्त का अभ्यास उन्हें स्वयं के बजाय दूसरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।

दलाई लामा ने दृढ़ता से कहा कि उन्होंने अपने जीवन को बर्बाद नहीं किया, बल्कि महात्मा बुद्ध के अनुयायी के रूप में इसे दूसरों की सेवा में लगाया है। मैं दिखावे के बजाय सामान्य स्थिति में रहने का प्रयास करता हूं।जन्मदिवस कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सांसद तापिर गाओ, सिक्किम सरकार के मंत्री सोनम लामा, हाॅलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर सहित कई देशों के प्रतिनिधि एवं अनुयायी शामिल हुए। निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने कहा कि दलाई लामा के जन्मदिवस पर देश-विदेश में वर्षभर विभिन्न आयोजन होंगे। धर्मशाला के सिनेमा हॉल में दलाई लामा पर आधारित पांच फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन भी इसी कड़ी का हिस्सा है।सेरिंग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जो सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि उनके राज्य की सीमा चीन से नहीं तिब्बत से लगती है। निर्वासित तिब्बती संसद के सभापति खेंपो सोनम तेनफेल ने तिब्बत पर चीन के आक्रामक रुख, भाषा, संस्कृति और मानवाधिकारों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया। बॉलीवुड गायक मोहित चौहान और उनकी टीम ने जन्मदिन पर विशेष गीत प्रस्तुत किया।



Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल द्वारा पौधारोपण, राशन वितरण एवं डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित