भूस्खलन से बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
निर्माणाधीन शिमला-मटौर फोरलेन पर रानीताल में बाथू पुल के करीब रविवार को भूस्खलन से बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं। रानीताल के पास हुए भू स्खलन से एक मकान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा समेला के पास नेशनल हाईवे पेड़ गिरने से डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार उपमंडल कांगड़ा में रविवार सुबह भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गई और जगह-जगह भू-स्खलन हुआ। सबसे ज्यादा स्थिति बाथू पुल के पास खराब रही। यहां फोरलेन निर्माण से पहाड़ी की कटिंग की गई थी और इंटरलॉक जाले लगाए थे, जिन्हें फाड़कर बड़े पत्थर सड़क पर गिरे, जिस कारण एक लेन बंद हो गई।गनीमत रही कि इन चट्टानाें की चपेट में काेई वाहन या राहगीर नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हाे सकता था। उधर, उपमंडल के तहत समेला में सड़क पर एक पेड़ गिरने से रास्ता बंद रहा। इससे वाहन और राहगीर रास्ते में फंसे रहे। डेढ़ घंटे बाद इस पेड़ को स्थानीय लोगों ने हटाया और मार्ग बहाल हुआ।रानीताल के भीम सिंह के घर में रविवार सुबह बारिश का पानी घुस गया।
इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। घर के अंदर गाद, मिट्टी और पत्थर जमा हाे गए। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से भीम सिंह के घर काे हुए नुकसान की भरपाई करने की प्रशासन से गुहार लगाई है।जैसे ही मटाैर-शिमला मार्ग समेला के पास पेड़ गिरने की सूचना मिली, उसके तुरंत बाद ही कर्मियाें और जेसीबी मशीन काे माैके पर भेजा गया। जब मशीन माैके पर पहुंची, ताे लाेगाें ने पेड़ काे रास्ते से हटा दिया था, उसके मशीन की सहायता से सड़क पर गिरे काे पूरी से साफ कर यातायात काे बहाल कर दिया।रानीताल के पास फोरलेन पर चट्टानें गिरने की सूचना मिली थी और इसे हटाने के लिए संबंधित विभाग काे कहा गया था। इसके साथ ही एनएचएआई काे इन पहाड़ियाें की अच्छी तरह से सुरक्षा करने के लिए कहा जाएगा, ताकि आने वाले समय में बारिश से पहाड़ियाें काे अधिक नुकसान हाे।
0 Comments