तिब्बत ही नहीं, पूरी दुनिया के हैं दलाई लामा
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
सभी को अपने जीवन में शांति और करुणा की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अगर हमें कोई समस्या है तो एक-दूसरे से बात कर सकते हैं।
इसके लिए हमें लड़ने की जरूरत नहीं है। हम बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान कर सकते हैं। दलाई लामा केवल तिब्बत के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं। यह बात धर्मशाला में इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत के निदेशक मंडल के अध्यक्ष एवं हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर ने एक कार्यक्रम में कही।
14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के 90वें जन्मदिन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तिब्बत युवा मंच 3 से 5 जुलाई तक कार्यक्रम करवा रहा है। इसमें पंद्रह देशों में रहने वाले तिब्बती युवा भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में रिचर्ड ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए तिब्बती संस्कृति की भूमिका पर प्रकाश डाला।
0 Comments