Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रकिया शुरू

                                                    रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में साल 2025-26 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में मतदान स्थलों की व्यवस्था के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके लिए खंड अधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की है।

यह अधिकारी जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 2,302 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाचेंगे। जिला प्रशासन ने इस बाबत कार्यालय आदेश जारी किए हैं।जिले के समस्त विकास खंडों की 412 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्र स्थापित करने और निरीक्षण के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं। डोडरा क्वार उपमंडल की डोडरा, क्वार, धंदरवाड़ी, जाखा और जिस्कुन पंचायत में मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए उपमंडल अधिकारी की ड्यूटी सुनिश्चित की है। 25 जुलाई तक सभी रिटर्निंग अधिकारी पंचायतों में जाकर मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। उन्हें सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी प्राधिकृत किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने निर्देश दिए हैं कि रिटर्निंग अधिकारी स्वयं पोलिंग स्टेशनों में जाकर निरीक्षण करें तथा सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करें। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप की व्यवस्था तथा पूर्ण रूप से महिला तथा युवाओं की ओर से संचालित पोलिंग स्टेशनों को भी सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का परिसीमन किया जा चुका है। चुनाव चिह्न तय किए जा चुके हैं। अब, वार्डों की अंतिम मतदान सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद रोस्टर लागू होगा।पहली बार पंचायत चुनावों में मतपेटियों (बैलेट बॉक्स) की पहचान के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल होगा। इससे प्रत्येक मतपेटी की अलग पहचान होगी और चुनाव में पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाएगा। अब, अधिसूचना जारी होने के साथ ही मतदान दलों को जरूरत के हिसाब से मतपेटियां क्यूआर कोड स्कैन करके दी जाएंगी। करीब 3,800 बैलेट बॉक्स की पेंटिंग, क्यूआर कोडिंग, आयलिंग और ग्रीसिंग सहित मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है।


Post a Comment

0 Comments

इंडिया नेक्स्ट फ़ैशन मॉडल शो" ने चमकते सितारों को दिया मंच