मजीठिया की कथित बेनामी संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच हिमाचल में भी हो सकती है।
पंजाब विजिलेंस पिछले दिनों मजीठिया को हिमाचल प्रदेश के मशोबरा और बद्दी लेकर गई थी, ताकि केस से संबंधित निशानदेही करवाई जा सके। वह मजीठिया की कथित बेनामी संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है।विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली कोर्ट को बताया है कि जब मजीठिया को हिमाचल प्रदेश ले जाया गया था तो उन्हें शिमला में अघोषित भूमि का पता चला है।
यह संपत्ति उनके 2012 के चुनाव हलफनामे में घोषित संपत्ति से काफी अधिक है। मजीठिया के परिजनों के नाम पर भी हिमाचल प्रदेश में संपत्ति होने की बात सामने आई है। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि इन संपत्तियों को कैसे और किन साधनों से हासिल किया गया। हिमाचल विजिलेंस इस मामले में पंजाब विजिलेंस से जांच रिकार्ड उपलब्ध करवाने का आग्रह कर सकती है।
0 Comments