अतुल जमवाल ने पास की सीडीएस परीक्षा
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत ठाकुरद्वारा गांव के अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा ने अमेरिका की थल सेना में लेफ्टिनेंट का कार्यभार संभाला।
पंचायत प्रधान गणेश चौधरी, पराल पंचायत के पूर्व प्रधान केवल सिंह फौजी, बकरारवां पंचायत की प्रधान रानी देवी और बसंतपुर पंचायत के प्रधान कुलदीप सहित अन्य ने अभिषेक को उपलब्धि पर बधाई दी है। वहीं नादौन क्षेत्र के जलाड़ी पंचायत के हरमंदिर मंडयालां गांव के अतुल जमवाल ने सीडीएस परीक्षा में देशभर में 53वां रैंक प्राप्त किया है।
उनकी नियुक्ति इंडियन नेवी में बतौर सब लेफ्टिनेंट के रूप में हुई है। अतुल के पिता राजेश कुमार सीटीयू में बस कंडक्टर हैं, जबकि माता कमला देवी गृहिणी हैं। अतुल की बहन रितिका बीएससी नर्सिंग कर रही हैं।घर पहुंचने पर जलाड़ी पंचायत के प्रधान जगमोहन की अगुवाई में पंचायत की ओर से अतुल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। अतुल के पिता राजेश कुमार ने बताया कि अतुल ने पहली से आठवीं तक की पढ़ाई नादौन के एमवीएम स्कूल से की है। जमा दो तक की पढ़ाई नवोदय स्कूल हमीरपुर से करने के बाद एनआईटी हमीरपुर से उसने इंजीनियरिंग की। अतुल ने सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।
0 Comments