Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रो कबड्डी सीजन 12 में हिमाचल के छह शेर करेंगे धमाल! 🏆

                                     हिमाचल के खिलाड़ियों का जलवा दिखेगा प्रो कबड्डी लीग 2025 में 💪

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 में हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के छह खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। सिरमौर, मंडी, सोलन और ऊना के ये खिलाड़ी विभिन्न टीमों के लिए खेलेंगे। 

29 अगस्त से शुरू होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर, सिरमौर और शिमला के तीन रेफरी भी अपनी सेवाएं देंगे। राज्य कबड्डी एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और ऑफिशियल को बधाई दी है। एसोसिएशन के राज्य प्रधान राज कुमार ब्रांटा और महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि सिरमौर के अनिल जस्टा यू मुंबा, मंडी के शिवांश ठाकुर बंगाल वॉरियर्स, सोलन के कुनाल मेहता पटना पाइरेट्स, मयंक सैनी व ऊना के केशव यूपी योद्धा और विशाल भारद्वाज पुनेरी पलटन टीम का हिस्सा होंगे।

राज कुमार व कृष्ण लाल ने खिलाड़ियों और ऑफिशियल को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल के खिलाड़ियों ने कबड्डी के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रो कबड्डी में अब तक प्रदेश के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। राज्य एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश के खिलाड़ी और ऑफिशियल इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। प्रदेश के तीन ऑफिशियल भी प्रो कबड्डी लीग में रेफरी के रूप में सेवाएं देंगे। बिलासपुर के राजीव, सिरमौर के अत्तर सिंह और शिमला की प्रतिभा पोतन  को इसके लिए चुना है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पद्मश्री एवं अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अजय ठाकुर पुनेरी पलटन टीम के मुख्य कोच के रूप में मैदान में नजर आएंगे।




Post a Comment

0 Comments

🚨 मंत्री चंद्र कुमार का बड़ा बयान: हिमाचल में होगी गोवंश की टैगिंग