स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम सुक्खू ने रखी अपनी बात, जानिए वजह
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हार्ट के मरीजों को छह घंटे में लगाया जाना वाला टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
वर्तमान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय के अधीनस्थ आईजीएमसी शिमला के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के तहत आईसीएमआर स्टेमी एक्ट प्रोजेक्ट 1 जनवरी, 2020 से शुरू हुआ था। इसके तहत टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन की खरीद के लिए 71 लाख रुपये मिले थे।मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भाजपा विधायक जनक राज की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी। जनक राज ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य संस्थान को मिला पैसा आईसीएमआर को लौटाना पड़ा। सीएम ने कहा कि इस राशि में से 45 लाख रुपये के टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन की खरीद की गई।
इन्हें चयनित सीएचसी और पीएचसी को आवंटित किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत इंजेक्शन के लिए 26 लाख की राशि को खर्च नहीं किया गया। इसका कारण नवंबर 2024 तक के लिए पहले से खरीदे गए इंजेक्शन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में थी। इंजेक्शन के स्टॉक की तिथि एक्सपायरी न हो, इसके चलते इंजेक्शन नहीं खरीदे गए। इन इंजेक्शन की एक्सपायर की तिथि जल्द खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो राशि बची थी, उसे मई, 2025 को यूसी के साथ आईसीएमआर को ब्याज समेत वापस लौटाया गया।
0 Comments