Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले को मिले 34 कला अध्यापक

                                                             चयनित अध्यापक जल्द संभालेंगे कार्यभार

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में कला अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें बड़ी राहत दी है। इस प्रक्रिया के तहत ऊना जिले के 34 स्कूलों को कला अध्यापक मिले हैं, जो जल्द ही अपने-अपने विद्यालयों में सेवाएं देंगे।

 विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर शिक्षकों को शीघ्र स्कूलों में रिपोर्ट करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ड्राइंग मास्टर संघ के प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। संघ के सदस्यों ने बताया कि कला अध्यापक लंबे समय से अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और सरकार से मुलाकात कर रहे थे। इस बार कला अध्यापक जिन स्कूलों को मिले हैं, उनमें प्रमुख रूप से राजकीय उच्च विद्यालय फतेहवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां, रावमापा चुरडी, ठठल, कन्या ऊना, रिपोह मिसरां, भरवाईं, तलमेहड़ा, लोहारली, चराड़ा, भदौड़ी, धंधड़ी, भद्रकाली, भैरा, चुरुडू, हरोट, ललड़ी, पंडोगा, छतरपुर, बणे दी हटटी, रायपुर मैदान, अंदौरा लोअर, मुबारिकपुर, गोंदपुर बनेहड़ा, धर्मसाल महंता, घरवासड़ा, बढेड़ा, क्यारियां, टक्का, मरवाड़ी, बडैहर, दियाड़ा, बदोली और बंगाणा शामिल हैं।जिला ऊना के 34 स्कूलों को कला अध्यापक मिले हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इन अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। जल्द ही ये अध्यापक विद्यालयों में सेवाएं देंगे।


Post a Comment

0 Comments