मामले को लेकर पीएमओ को भेजी शिकायत
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने ट्विटर के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे लगातार जिला ऊना के साथ भेदभाव कर रहा है।
कौशल ने लिखा कि पिछले दो दिनों से रायपुर हरियाणा जंक्शन और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली 64563/64564 रेलगाड़ी में देरी के कारण अंबाला मंडल इसे पंजाब के नंगल डैम स्टेशन तक ही सीमित कर देता है और नंगल डैम से अंब अंदौरा के बीच का संचालन रद्द कर देता है। यह स्थिति पिछले कई महीनों से बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों को अन्य साधनों से यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है और यात्री परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी प्रतिदिन दोपहर 3 बजे अंब अंदौरा से रवाना होकर चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र और टोहाना होते हुए देर रात हरियाणा के हिसार ज़िले के रायपुर हरियाणा जंक्शन पहुंचती है। इस ट्रेन के बाद अंब अंदौरा से अंबाला छावनी के लिए अगली ट्रेन हिमाचल एक्सप्रेस रात 9:30 बजे चलती है। ऐसे में यात्रियों को बसों में महंगा सफ़र करना पड़ता है। कौशल ने रेलवे से आग्रह किया कि वह इस मामले पर ध्यान देकर शीघ्र समाधान करे।
0 Comments