Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले में बंद स्कूलों के भवनों को संभालेंगी पंचायतें

                                शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए निर्देश, बिजली पानी के कनेक्शन भी काटे

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले में बंद और मर्ज किए गए सरकारी स्कूलों के भवन अब संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंप दिए गए हैं। पंचायतें इन भवनों का उपयोग सामाजिक कल्याण और जनहित की गतिविधियों के लिए करेंगी।

 पिछले तीन वर्षों में ऊना जिले में 22 सरकारी स्कूल बंद या मर्ज किए गए। इनमें से 19 स्कूल भवन पंचायतों को सुपुर्द कर दिए गए हैं, जबकि तीन स्कूल ऐसे थे जिनका संचालन स्वयं के भवन में नहीं हो रहा था। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक पाठशाला चरोली का भवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा के अधीन कर दिया गया है। शिक्षा विभाग (एलिमेंट्री ऊना) के उपनिदेशक सोम लाल धीमान के अनुसार सरकार के निर्देशों के तहत बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं और भवनों में मौजूद सामग्री संबंधित क्षेत्र के सक्रिय स्कूलों को दे दी गई है। 

प्राथमिकता होगी कि इन भवनों में महिला मंडल, आंगनबाड़ी केंद्र या जिम जैसी गतिविधियां शुरू हों, ताकि उनका रखरखाव हो सके और आय के स्रोत भी बनें। इन भवनों के सही उपयोग से न केवल आय और रखरखाव सुनिश्चित होगा, बल्कि खाली पड़े स्कूल परिसरों में अवांछित गतिविधियों पर भी रोक लगेगी। गौरतलब है कि ये स्कूल बच्चों की संख्या शून्य होने या तय मानकों से कम होने पर सरकार के आदेशों के तहत बंद या मर्ज किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments