गगरेट निवासी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
गगरेट के देवनगर वार्ड-1 निवासी मनोज कुमार ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने गांव चढ़तगढ़ (ऊना) निवासी विशाल और हाजीपुर, रूपनगर (पंजाब) निवासी अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज ने बताया कि आरोपी विशाल ने उससे संपर्क कर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया और अंब स्थित अपने दफ्तर में बुलाया। वहां विशाल ने बताया कि वह अनिल कुमार के साथ मिलकर यह कार्य करता है और प्रक्रिया में लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे। दोनों पक्षों में 1.60 लाख रुपये का इकरारनामा हुआ, जिसके तहत मनोज ने यह राशि उन्हें दे दी।बाद में आरोपियों ने और पैसे की मांग करते हुए 1.40 लाख रुपये और लिए।
इसके बदले मनोज को किर्गिस्तान की टिकट दी गई, लेकिन जब उसने टिकट की पुष्टि के लिए एमिरेट्स एयरलाइन में संपर्क किया तो पता चला कि टिकट फर्जी थी। इसके बाद आरोपी ने उसे चार मार्च से एक मई तक का वर्क वीज़ा देने के नाम पर 40,000 रुपये और लिए, लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जब मनोज ने संपर्क करना चाहा तो आरोपियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
0 Comments