Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये

                                        सरकार ने प्रभावितों को अभी 403 करोड़ रुपये जारी कर दिए

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को राहत देने के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। सरकार ने प्रभावितों को अभी 403 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। लाहौल-स्पीति से विधायक अनुराधा राणा के सवाल का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री ने बताया कि बीते तीन साल में 70,787 प्रभावित लाभार्थियों को राहत के रूप में 403 रुपये जारी किए गए हैं। 

25,916 लाभार्थियों को 256 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया गया है।राजस्व मंत्री ने बताया कि बिलासपुर में 1,388, चंबा में 1,081, हमीरपुर में 679, कांगड़ा में 3,563, किन्नौर में 887, कुल्लू में 4,346, लाहौल-स्पीति में 589, मंडी में 7,725, शिमला में 3,098, सिरमौर में 1,733, सोलन में 468 और ऊना में 359 लाभार्थियों को यह राशि जारी की गई है। प्रदेश सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राहत मदों और मापदंडों में संशोधन के अनुसार राहत देती है। 2023 में आई आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए एक विशेष अवधि के लिए विशेष राहत पैकेज अधिसूचित किया गया था। 2024 व इस वर्ष के आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए भी विशेष राहत पैकेज जारी किया गया है। 

राजस्व मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार को आपदा के तहत विभिन्न मदों में 3578.63 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमें केंद्र से 3247.64 करोड़ रुपये और राज्य सरकार द्वारा 330.99 करोड़ का योगदान किया गया।राजस्व मंत्री ने कहा कि विपक्ष को सदन से बाहर जाने का बहाना चाहिए था। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से आपदा प्रभावितों के संदर्भ में सवाल पूछा गया था। बीते रोज भाजपा ने मेरा विरोध करने का फैसला लिया है। ऐसे में नेता विपक्ष ने सवाल कैसे उठाना था। इसके चलते ही विपक्ष सदन से बाहर चला गया। नेगी ने कहा कि विपक्ष के इस रवैये से स्पष्ट है कि वह आपदा को लेकर गंभीर नहीं है। आपदा पर राजस्व मंत्री जवाब नहीं देगा तो कौन देगा। दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का बात तो पीएम मोदी ने भी की थी। क्या इस हिसाब से रोजगार मिला है। सदन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के कहने से नहीं चलेगा। सदन की परंपराएं हैं, जिनका पालन करना जरूरी है।


Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये