Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकारी आवास का 6,78,000 रुपये का बिजली बिल आने का मामला उठाया

                            बाली के सरकारी आवास का लाखों का बिल दिखाने वालों पर होगी कार्रवाई

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह बाली ने सदन में उनके सरकारी आवास का 6,78,000 रुपये का बिजली बिल आने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधानसभा सदस्य सुधीर शर्मा ने प्रश्न लगाया था, जिस पर यह जानकारी दी गई।

 यह गलत जानकारी साझा की गई। उन्हें अवगत करवाया जाए कि इस संबंध में अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। वह तो इस संबंध विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने का भी विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 14 महीने की अवधि का गलत बिल दर्शाया गया। यह सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया, जिससे उन्हें ठेस पहुंची।मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बीते दिन रघुबीर बाली मेरे पास आए और बिल दिखाया। पिछले कई वर्षों का एरियर जोड़कर संशोधित बिल दिए जा रहे हैं। एक लाख 68 हजार रुपये के स्थान पर 6,78,000 रुपये का बिल दिखाया गया। बाली का बिल गलती से ज्यादा दिखाया गया है। 

ओकओवर शिमला में भी 2024 से लेकर 2025 तक 3,76,000 रुपये का बिल दिखाया गया, जबकि वास्तविक 1,43,000 दिखाया गया। बिल का भुगतान लोक निर्माण विभाग को करना था। सब्सिडी छोड़ी तो उसे जोड़कर यह बिल दिखाया गया। अगर किसी ने गलती की होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी कहा कि अगर सूचना उस अवधि की नहीं है, जिस समय की मांगी गई है तो ऐसे में जवाब सही दिया जाए। जिन अधिकारियों ने गलत सूचना दी है, उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई होनी चाहिए और सदन को भी सूचित किया जाना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments

कैदी फरार: ऊना में दो पुलिस कर्मचारी हुए निलंबित