बेकाबू कैंटर ने स्कूटी को मारी ट@क्कर
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन वीरवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कीरतपुर के ग्रामोड़ा से एक किलोमीटर पहले गड़ा के पास स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यहां एक कैंटर (टैंपो) ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया। मृतकों की पहचान रफीक मोहम्मद (47) निवासी तहसील श्री नैना देवी, जिला बिलासपुर और सुनील कुमार (32) पुत्र कमल देव गांव बरूआ, तहसील दुग्गा, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।बुधवार सुबह करीब 11 बजे सड़क हादसा हुआ है। हिमाचल के कुल्लू से सेब भरकर पंजाब की तरफ जा रहा एक कैंटर (टैंपो) ने गड़ा के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान स्कूटी में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं कैंटर बीच सड़क पर पलट गया, हालांकि कैंटर चालक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची, जाम की स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात सुचारू करवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स कोठीपुरा बिलासपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments