विधानसभा में मुख्यमंत्री सुक्खू बोले, आपदा में एरिया स्पेसिफिक का कोई फायदा नहीं
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल को एरिया स्पेसिफिक नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक मदद चाहिए। सीएम ने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए, लेकिन कंेद्र सरकार केवल प्रोजेक्ट स्पेसिफिक पैसा दे रही है, जोकि सही नहीं है।
इस आपदा में उसका हिमाचल के लिए कोई लाभ नहीं। सीएम ने विपक्ष के नेता पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र के पास जाकर एरिया स्पेसिफिक ग्रांट की डिमांड की है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। नुकसान पूरे प्रदेश में हुआ है और कंेद्र को सभी के लिए मदद करनी चाहिए। सदन में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने आपदा पर हुई चर्चा में सरकार पर जो आरोप लगाए उसके जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार पूरी तरह से संवदेनशील है और पूरी तन्मयता के साथ सरकार ने जनहित में काम किए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को किराए के मकान लेने को सरकार किराया दे रही है। गांव में पांच हजार और शहरों में 10 हजार रुपए किराया दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री सराज में गए थे, जिन्होंने रिलीफ में मुख्य कार्य करना था। उन्होंने कहा कि तिरंगे का अपमान वहां पर किया गया। एक मंत्री का सम्मान व तिरंगे झंडे का सम्मान करना सभी के लिए जरूरी है, इसका अपमान सहन नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जिन लोगों पर एफआईआर की गई है, वे लोग लिखकर माफी मांगे, उनके ऊपर से एफआईआर हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जहां कहेंगे, वहां पर सरकार शेल्टर होम बनाने के लिए तैयार है।
.jpeg)

0 Comments