भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के सवाल पर राजस्व मंत्री का लिखित जवाब
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल सरकार ने विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन एक सवाल के जवाब में कहा है कि पटवारी के 874 पद भरने को लेकर नए नियम फाइनल होते ही भर्ती हो जाएगी।
यह भर्ती भी राज्य चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए रिक्विजिशन रूल्स फाइनल होते ही भेजी जाएगी। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने इस बारे में सवाल पूछा था जवाब में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने लिखित रूप से बताया कि पटवारी के 874 पदों को अभी तक नहीं भरा जा सका है, जिसका कारण उनके लिए नई भर्ती नियम न फाइनल हो पाना है। दरअसल राज्य सरकार ने पटवारी के पदों को जिला कैडर से स्टेट कैडर में कर दिया था, जबकि भर्ती नियमों में इसकी व्यवस्था नहीं थी।
अब 874 पद स्टेट कैडर में भरने के लिए वर्तमान नियमों को बदलना जरूरी था जो 2009 और 2013 के हैं। इस संशोधन के लिए सभी परामर्श विभागों कार्मिक वित्त और विधि के साथ-साथ लोक सेवा आयोग का अनुमान अनुमोदन लेना जरूरी था। यह प्रक्रिया करवाई जा रही है। वर्तमान में कार्मिक विभाग और वित्त विभाग की अनुमति मिल चुकी है, जबकि विधि विभाग की अनुमोदन के लिए इस ड्राफ्ट को भेजा गया है। यह ड्राफ्ट फाइनल होते ही भर्ती एजेंसी को यह मामला चल जाएगा।
0 Comments