Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सूद सभा पालमपुर ने दिया बाढ़ राहत कोष में योगदान

                                            सभा द्वारा विधायक आशीष बुटेल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया

पालमपुर,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

सूद सभा पालमपुर ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए मंडी जिले के सिराज व थुनाग क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ से हुई क्षति की भरपाई हेतु ₹21,000 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया।


 
यह योगदान पालमपुर के माननीय विधायक श्री आशीष बुटेल के माध्यम से सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक श्री बुटेल ने सूद सभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों के लिए निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी।सभा द्वारा विधायक श्री बुटेल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें पालमपुर क्षेत्र में बढ़ती आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया गया कि इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु उचित नीति बनाई जाए। सूद सभा ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले हर सकारात्मक कदम में वह सहयोग देने के लिए तत्पर रहेगी।

इसके अतिरिक्त, सूद सभा के सदस्यों ने पालमपुर में एक ‘सूद भवन’ निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग भी रखी, जिससे मध्यवर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विवाह एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए रियायती दरों पर सभागार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।इस अवसर पर सभा के सक्रिय सदस्य अजीत सूद बाघला, विजय सूद, सुमित सूद, मनीष सूद, डॉ. अशोक सूद, मनोज सूद, नीलम सूद, सोना सूद, बृंदुला कड़ोल, दीपेश डोगर, देवेंद्र सूद, राजन सूद सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।सभा द्वारा पालमपुर के समग्र सौंदर्यकरण व विकास को लेकर भी माननीय विधायक को कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिन पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन श्री बुटेल ने दिया।



Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश