Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल के डलहौजी में बादल फटने से मचा हड़कंप

                                         तलाई (डलहौजी) में बादल फटा, कई जगह मलबा और जलभराव

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के चंबा की प्रसिद्द पर्यटन नगरी डलहौजी के तलाई में सुबह दस बजे के करीब बादल फटा। बादल फटने के बाद आए फ्लैश फ्लड में रेन शेल्टर और एक भवन बह गया है। फ्लैश फ्लड का पानी गुनियाला गांव में पहुंचने पर गाड़ियों और ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।


 
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।इसी बीच मूसलाधार बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बाथरी के पटना मोड़ पर दिल्ली-चंबा रुट की वॉल्वो बस और एक कार मलबे की चपेट में आई है। गनीमत रही कि मलबे और पेड़ गिरने के बाद भी सभी सुरक्षित हैं। मूसलाधार बारिश के बाद होने वाले भूस्खलन से पर्यटन नगरी डलहौजी बनीखेत, जिला मुख्यालय समेत पठानकोट से पूरी तरह से कट गई है।शनिवार को ऊना, चंबा और सोलन जिले में भारी बारिश हुई। भारी बारिश से ऊना जिले के अंब की धंधड़ी और टकारला पंचायत में काफी नुकसान हुआ है। टकाला पुल के साथ लगते नाले के ऊफान पर आने से 100 घरों समेत टकारला स्कूल में पानी घुस गया है।

चंबा में नाले में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के चलते सुंदरासी से गौरीकुंड के रास्ते मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा गई दी है। शनिवार को सुंदरासी ग्लेशियर प्वाइंट पर अचानक भूस्खलन होने से जमाडू पुल से ऊपर सुंदरासी की तरफ श्रद्धालुओं को जाने नहीं दिया गया। हालांकि, कुछ श्रद्धालु जमाडू के रास्ते गौरी कुंड की तरफ अपनी रिस्क पर जा रहे हैं।प्रशासन ने स्थिति सामान्य न होने तक श्रद्धालुओं को किसी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है। औद्याेगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ फोरलेन दो घंटे तक हुई भारी बारिश से जलमग्न हो गया। फोरलेन पर मलपुर के समीप पानी भरने से बसें, ट्रैवलर समेत कई गाड़ियां फंस गईं थीं। इन्हें ट्रैक्टर से बांधकर निकाला गया। कुल्लू जिले के आनी की देऊठी पंचायत के जौह गांव में भूस्खलन और जमीन में दरारें आने से प्रशासन ने नौ घर खाली करवा दिए हैं। प्रभावितों को स्कूल भवन में ठहराया गया है।  

Post a Comment

0 Comments

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा का बड़ा कदम