Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली में सरकारी पाइप चोरी का मामला

                                                          सिद्धपुर-घाड़ पंचायत में नल की पाइपें चोरी

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

प्रात जानकारी के अनुसार पानी उपभोक्ता राजीव कुमार गोल्डी ,डोली देवी , अनिता देवी , कमल किशोर , जगदीश चंद धीमान , देस राज , विजय कुमार , संजीव कुमार ,अश्वनी कुमार व शेख अली खां नै बताया कि हमारे 12 घरों के लिए पानी की आपूर्ति के लिए डेड इंच की 9 पाइपें डाली गयी थी ! 

लेकिन उनका अभी तक कनैक्शन नहीं कि गया था ! कनैक्शन  से पहले ही 21 अगस्त  को पाइपें  चोरी हो गई हैं ! इस बारे  लोगों ने विभाग के जेई व फिटर को भी अवगत करवाया गया है ! लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ! स्थानीय लोगों नै बताया कि जल जीवन मिशन के 12 घरों के लिए डेड इंच कि 12 पाइपें स्वीकृत करवाई थी ! उनमें से हमें वर्ष 2022 मैं 9 पाइपें मिली थी !9 पाईंपों की फिटिंग एक ठेकेदार द्बारा कर दी गई थी ! और पाईपें भी बिछा दि गयी थी ! ना तो उन्हें विभाग द्बारा तीन पाइपें मिली और ना ही विभाग द्बारा कनैक्शन किया गया ! लोगों  नै बताया हम लगभग तीन साल से विभाग से कनैक्शन की मांग कर रहे थे लेकिन विभाग आश्वासन देता रहा कि आज कनैक्शन कर देंगे या कल कर देंगे  !


  जिसके चलते 21 अगस्त अगस्त को 9 जुड़ी - जुड़ाई पाइपें  चोर चोरी करके ले गये ! जिसकी कीमत लगभग 20 हजार के करीब बताई जा रही है ! लोगों का कहना है अगर ठेकेदार के पाइप डालने का टैंडर ही नहीं था तो पाइपें क्यों और कहां से डाली गई ! क्या पाइप डालने  वाले ठेकेदार का भुगतान कर दिया है विभाग नै या नहीं  ! अगर किया  है तो तीन साल से काम अधूरा क्यों !यह भी एक सवाल लोगों के मन मैं उठ रहा है !  जो कि जांच का बिषय भी है !इस बारे जल शक्ति विभाग के फिटर  बलदेव कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुझे लोगों नै बताया कि डेड इंच कि 9 पाइपें चोरी हो गई है ! मैंने इस बारे कनिष्ठ अभियंता को जानकारी दे दी है ! जव कनैक्शन के वारे जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया ठेकेदार द्बारा आधा अधूरा का काम किया गया है !इस बारे जल कनिष्ठ अभियंता निर्मल सिंह से जानना चाहा है तो उन्होंने बताया कि कि मुझे फिटर द्बारा पाइपें चोरी होने कि जानकारी मिली है ! मैं इस बारे सहायक अभियंता को जानकारी दे दी है ! विभागीय कार्रवाई के वाद पुलिस मैं शिकायत की जायेगी ! 

Post a Comment

0 Comments

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा का बड़ा कदम