महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल सदर की द्रोबड़ पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक महिला भी घायल हो गई। महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
द्रबोड़ गांव की उमा देवी पत्नी संजय रविवार दोपहर को मवेशियों को पानी पिलाने और चारा डालने के लिए घर के पास ही स्थित अपनी गोशाला गई। मवेशियों को बाहर बांधा हुआ था। इसी बीच आसमानी बिजली गिरी, जिससे भूराराम और उनके भाई की दो भैंसे और दो बकरियों की मौत हो गई।
उमा देवी भी घायल हो गई। उनकी बाजू में चोट आई है। बिजली गिरने की आवाज सुनकर परिजन गोशाला पहुंचे। उन्होंने उमा देवी को निजी कार से अस्पताल पहुंचाया। उधर, घटना के बाद खारसी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। स्थानीय पशु चिकित्सालय से भी डॉक्टर पहुंचे। पीड़ितों को करीब दो लाख रुपये के पशुधन का नुकसान हुआ है।
0 Comments