टैक्सी से सस्ता दिल्ली-धर्मशाला का हवाई किराया
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन के ऑफ सीजन में दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर यात्री घट गए हैं। इस कारण उड़ानें कम हो गई हैं। हालांकि, इस हवाई रूट का किराया टैक्सी से भी सस्ता पड़ रहा है। दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर मौजूदा समय में न्यूनतम किराया 3,733 रुपये से शुरू होकर 6,000 रुपये तक है, जबकि पर्यटन सीजन के दौरान इसी रूट पर हवाई किराया सात से आठ हजार रुपये में शुरू होता था।
हालांकि, टैक्सी में 13 हजार रुपये में चार यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि हवाई जहाज में 3,733 रुपये देकर मात्र एक ही व्यक्ति सफर कर सकता है। लेकिन कम समय और गड्ढों-जाम से जूझे बिना यह किराया टैक्सी की अपेक्षा काफी कम है।जानकारी के अनुसार प्रदेश में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद कम संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इसके चलते गगल एयरपोर्ट पर आने वाली हवाई उड़ानों में भी कटौती हुई है। गगल एयरपोर्ट पर मौजूदा समय में दिल्ली से धर्मशाला के लिए रोजाना तीन से चार उड़ानें ही पहुंच रही हैं। इन उड़ानों में भी यात्रियों की संख्या बहुत कम है। हवाई उड़ानों में कटौती के साथ ही हवाई किराये में भी भारी कमी आई है।
यह किराया इतना कम हो गया है कि टैक्सी का किराया हवाई जहाज के मुकाबले अधिक लगेगा। टैक्सी में दिल्ली-धर्मशाला का सफर छह से सात घंटे में तय होता है।इस सफर में सड़कों पर पड़े गड्ढे, खराब मौसम से रास्ता बंद होने की नौबत के अलावा जाम आदि की स्थिति से भी जूझना पड़ सकता है। दूसरी ओर हवाई जहाज में डेढ़ घंटे में ही व्यक्ति अपने गंतव्य तक पहुंच रहा है। वहीं टैक्सी आपरेटर कुंदन सिंह ने बताया कि धर्मशाला से दिल्ली तक टैक्सी हायर करने के लिए चार सीटर टैक्सी का किराया 13 हजार रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि सात सीटर टैक्सी का किराया 17 हजार रुपये तक लिया जाता है। टैक्सी व्यक्ति को उस स्थान पर छोड़ेगी, जहां पर उसने जाना होता है। इसके विपरीत हवाई जहाज उसे हवाई अड्डे तक ही पहुंचाएगा। आगे के सफर के लिए उसे फिर से टैक्सी आदि का सहारा लेना पड़ेगा।
0 Comments