Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डेढ़ माह से जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद रहीं सड़कें

                                            बरसात में एचआरटीसी के डिपो कुल्लू को 1.25 करोड़ की चपत

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

किरतपुर-मनाली हाईवे मंडी से कुल्लू के बीच बार-बार भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो रहा है। वहीं, जिलेभर में भारी बारिश के कारण अधिकतर सड़कें बंद हैं। ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों के पहिये थम रहे हैं। इससे एचआरटीसी के कुल्लू डिपो को डेढ़ माह में 1.25 करोड़ का नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि एचआरटीसी के जिले में 306 रूट हैं। इनमें 50 से अधिक रूट डेढ़ माह से बंद हो रहे हैं और कई रूटों पर बसों को आधे रास्ते तक चलाया जा रहा है। मनाली से दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, पठानकोट, धर्मशाला, शिमला सहित अन्य लंबे रूटों पर चलने वाली डीलक्स, साधारण और वोल्वो बसों को मंंडी जिले के बस अड्डा से संचालित किया जा रहा है।हालांकि, रविवार को भी कुल्लू और बंजार उपमंडल की 23 सड़कें बंद रहीं। इनमें 20 बंजार और तीन कुल्लू उपमंडल की सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के बंद होने से रविवार को भी निगम के 35 से अधिक रूटों पर बस सेवा प्रभावित रही है।

डेढ़ माह से किरतपुर-मनाली हाईवे और स्थानीय सड़कें बार-बार बंद होने से बस संचालन में परेशानी आ रही है। एचआरटीसी प्रबंधन जहां तक सड़कों पर बसों का संचालन किया जा सकता है। वहां तक बसों का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कुल्लू डिपो को खराब मौसम और सड़कें बंद होने से अब तक करीब 1.25 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण